बोर खनन वाहन की चपेट में आने से नाबालिग की मौत

दुर्ग । हुडको पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की शाम एक नाबालिग की बोर खनन वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका एक साथी हादसे में बाल-बाल बच गया। मृत नाबालिप्तग अम्मार खान 15 वर्ष पिता मोहम्मद इकबाल हुसैन सुभाषनगर कसारीडीह का निवासी था। वह कक्षा 9 वीं का छात्र था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अम्मार खान और उसका एक साथी सोमवार की शाम मोटरसायकल से भिलाई की ओर जा रहे थे। वे दोनों हुडको पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे, तभी उनकी मोटरसायकल अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गए। इस बीच बोर खनन वाहन ने सडक़ पर गिरे अम्मार खान को अपने चपेट में ले लिया। जिससे अम्मान खान को सीने व हाथ पैर में गंभीर चोटे आई। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा पाता, उससे पहले ही अम्मार ने दम तोड़ दी। भिलाई नगर पुलिस ने हादसे के लिए दोषी बोरखनन वाहन को जप्त कर मामले को जांच पर लिया है।