सांई लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह ने आत्म निर्भर के क्षेत्र में बढ़ाया कदम
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सिटी कार्यालय में रजिस्टर लुचकी पारा की सांई लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह अपने 13 सदस्यों के साथ आत्म निभर के क्षेत्र में बेहतर कदम बढ़ाया है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सिटी से मिली जानकारी अनुसार महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सिटी में दर्ज महिला स्वसहायता समूहों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है । इस कड़ी में लुचकी पारा की सांई लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरोजबाला ताम्रकार द्वारा आत्म निर्भर भारत से प्रेरणा लेकर अपनी आय बढ़ाने की दृष्टि से हल्दीए मिर्चए धनियां पावडरए गरम मसालाए पापड़ए बड़ीए बिजौरी लाई बड़ीए एवं अन्य सामग्री तैयार की जा रही हैं। इसके बेहतर विक्रय के लिए महिला स्वसहायता समूह ने इंदिरा मार्केट दुर्ग में प्रारंभ किया है। सांई लक्ष्मी स्वसहायता समूह द्वारा स्वनिर्मित सामग्री द्वारा घर पहुच सेवा के माध्यम से घर पहुचाने का कार्य किया जा रहा हैं । इसके लिए मोबाइल नंबर. 8962160965ए 6265119961ए 9301034242 से संपर्क कर सकते हैं।