प्रदेश में कोरोना कहर के बीच रिसाली निगम की दाण्डिक कार्यवाही
निर्धारित समय के बाद भी खुले दुकानों पर की गई कार्यवाही
भिलाई। देश व प्रदेश में तेजी से पांव पसार चुकी संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन के गाइड लाइन की अवहेलना किये जाने के बीच रिसाली निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा दाण्डिक कार्यवाही की गई। निर्धारित समय के उपरान्त भी व्यवसाय संचालित किये जाने हेतु क्षेत्र के जागरूक लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उडऩदस्ता टीम द्वारा रिसाली निगम क्षेत्र में शाम 7 बजे के बाद भी व्यवसाय संचालित किए जाने पर हठधर्मी व्यवसायियों को चेतावनी देते हुए दुकान बंद कराया गया व दाण्डिक शुल्क वसूला गया। टीम द्वारा जिलें में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की बढ़ोत्तरी को देखते हुए व्यवसायियों को नियम निर्देशों का पालन करने की सख्त समझाइश दी गई व टीम द्वारा बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों एवं दुकानदारों से अर्थदंड वसूल किया गया। लिहाजा पहले से ही अलर्ट निगम की टीम द्वारा लोगों की शिकायत पर सभी वार्डों का औचक निरीक्षण कर निर्धारित समय के बाद भी खुले दुकानों को कड़ाई से बंद कराया गया। बता दें कि रिसाली निगम अमला व उडऩदस्ताटीम द्वारा रिसाली निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूप करने के साथ-साथ शासन के नियम निर्देशों का पालन करने तथा आम नागरिकों व व्यापारियों से मॉस्क पहनकर व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने का आग्रह व अपील किये जाने के बावजुद अधिकांश जगहों पर बढ़ती जा रही लापरवाही के बीच रिसाली निगम के उडऩदस्ता टीम द्वारा सांय 7 बजे के बाद खुली दुकानों व बिना मास्क पहने बेवजह घुम रहें लोगों से 2200 रू. का दाण्डिक शुल्क वसूल किया गया तथा शासन के नियम निर्देशों का पालन करने की सख्त समझाईश दी गई। इस दौरान उडऩदस्ता टीम द्वारा रिसाली क्षेत्र के कंटेंटमेंट जोन का औचक निरीक्षण कर जोन में रह रहें निवासियों के दैनिक आवश्यकतओं की पुर्ति हेतु किये जा रहें प्रयासो की भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उडऩदस्ता टीम के अनिल मेश्राम राजस्व निरीक्षक सहित निगम कर्मी रमेशर निषाद, पूषणलाल देशमुख व पुलिस थाना नेवई से आरक्षक चंदन सिंह और मायाभाले उपस्थित थे।