छत्तीसगढ़
चांपा ग्राम पंचायत सरपंच कोसमंडा के सरपंच एवं एस आर ट्रेडर्स द्वारा अनाज वितरण

चांपा ग्राम पंचायत सरपंच कोसमंडा के सरपंच एवं एस आर ट्रेडर्स द्वारा अनाज वितरण
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश न्यूज़
चांपा कोश मंदा के सरपंच एवं एस आर ट्रेडर्स द्वारा मूसलाधार बारिश के कारण गांव के घर में पानी घुसने के कारण राशन समान एवं अन्य सामान पूरी तरह बर्बाद हो जाने के कारण गांव के गरीब परिवार को मुफ्त में खाने पीने का सामान एवं राशन जरूरतमंद लोगों को दिया गया। तथा उन लोगों का रहने एवं खाने का व्यवस्था की गई। मूसलाधार बारिश के कारण घर टूट गया है गरीब परिवार लोगों को रहने के लिए परेशानी की सामना पढ़ रही है। इसको देखते हुए गांव के सरपंच एवं एसआर ट्रेडर्स द्वारा अभियान चलाकर व्यवस्था की गई।