अपनी निधि से बनवाये गये बस स्टाफ से उनकी फोटो और पट्टी मिटाने का किया विरोध
दुर्ग। नगर निगम के वार्ड 60 के बस स्टॉप तत्कालीन पार्षद अल्का बाघमार ने अपनी निधी से बनवाई थी, जिसे दुर्भावनापूर्ण फ़ोटो और नाम की पट्टी को पेन्ट से मिटाया गया है, जिसकी लिखित शिकायत नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन से किया गया था जिस पर आयुक्त ने आश्वासत करते कड़ी कार्यवाही कर बस स्टॉप को अपने वास्तविक रूप में लाने की बात कही थी लेकिन इसके विपरीत आयुक्त ने ना कार्यवाही की और ना ही नाम को दुबारा लिखाया गया। 15 दिनों बाद भी कार्यवाही नही होने पर पुन: बस स्टॉप पर नाम लिखाया गया, प्रमुख रूप से पूर्व महापौर चन्द्रिका चंद्रकार, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रत्नेश चन्द्राकर, मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अल्का बाघमार, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तेखन सिन्हा, देवनारायण चंद्रकार, शिवेंद्र परिहार, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश दीक्षित, पूर्व महामंत्री अभिषेक गुप्ता, एस के ओझा जी, जिला जुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद दिलीप साहू, पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश प्रजापति, मीडिया प्रभारी मन्नू साहू , दशरथ साहू, फलेन्द्र यादव, विकास सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।