छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुर्ग के सिकोला भाठा जोन के पाँच वार्डो में सप्लाई नही होगा पानी
दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा सिकोला भाठा जोन में अमृत मिशन योजना के तहत् इंटरकनेक्शन का कार्य किया जा रहा है । उक्त कार्य 14 और 15 जुलाई तक पूरा किया जावेगा। जलगृह विभाग से मिली जानकारी के तहत् इंटरकनेक्शन कार्य के लिए सिकोला जोन के उच्चस्तरीय जलागार से वितरण पाइप लाईन पर स्थित वाल्ब को बंद किया जावेगा। जिसके कारण सिकोला जोन से संबंधित वार्ड सिकोला भाठा, करहीडीह वार्ड, सिकोला बस्ती, उरला वार्ड 57-58 क्षेत्र में 15 जुलाई तक जलप्रदाय प्रभावित रहेगी। अर्थात उक्त तिथि को संबंधित क्षेत्रों में पानी नहीं आयेगा। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों एवं अन्य वैकल्पिक साधनों से उक्त अवधि में पेयजल प्रदाय किया जा सकेगा। वार्ड निवासियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद हैं ।