उद्योग से छटनी पर रोक लगाने जोगी कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। जोगी कांग्रेस ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे मांग किये कि दुर्ग जिला में विभिन्न छोटे बड़े उद्योग स्थापित हैं,और जिले में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा शिक्षित बेरोजगार हैं उन्हें स्थानीय उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, ऐसे स्थिति में बेरोजगारों में काफी नाकारात्मकता की सोच उत्पन्न हो रही है। यहां के उद्योगपतियों द्वारा अपने उद्योगों में बेरोजगारों को रोजगार देना तो दूर वहां जो कर्मचारी कार्यरत थे, लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को पूर्ण वेतन देने और छंटनी ना करने की बात भी कही थी लेकिन इसके विपरीत जामुल के एसीसी सीमेंट प्लांट सहित जिले के विभिन्न उद्योगों में बड़े पैमाने पर छंटनी कर दी गई है और उनको पूर्ण वेतन भी नहीं दिया गया। ऐसे में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के पूर्ण अवसर देने और छंटनी किये गये कर्मचारियों को पुन: काम पर रखते हुए सभी कर्मचारियों को लॉकडाउन पीरेड का पूर्ण वेतन देने की मांग जोगी कांग्रेसियों ने कलेक्टर से की है ।
दुर्ग संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने कहा कि उक्त मांग के दस दिनों में पूर्ण ना होने पर मुख्यमंत्री के निवास तक पदयात्रा कर के उनसे भेंट कर हमारी मांग को पूर्ण कराने हेतु निवेदन करेंगे और स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं, उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को न्याय दिलाने की मांग करेंगे ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ईश्वर उपाध्याय पार्षद युवराज वैष्णव, विधानसभा अध्यक्ष संजय गुरुपंच, उपाध्यक्ष उमेश निर्मलकर, अभिषेक शर्मा, अमन नारंग, कारण साहू, दीपक साहू, राहुल निर्मलकर, गौरव यादव, स्वराज प्रसाद, दिपक मिश्रा आदि उपस्थित थे।