शिशु संरक्षण माह का आयोजन
शिशु संरक्षण माह का आयोजन
कांकेर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक मंगवार एवं शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा तथा बच्चों को विटामिन ’’ए’’ तथा आयरन फोलिक एसिड की खुराक दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक आयु समूह के 56984 लक्षित बच्चों को विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाया जायेगा तथा 6 माह से 5 वर्ष आयु समूह के लगभग 57763 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की खुराक सप्ताह में 2 बार दिया जायेगा। टीकाकरण से छुटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को बी.सी.जी. हेपेटाईटिस बी,डी.पी.टी., ओ.पी.व्ही. मिजल्स-रूबेला तथा पेंटावेलेंट के टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु संबंधित क्षेत्र के पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उईके ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि अपने आस-पास के 6 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ’’ए’’ तथा आयरन फोलिक एसिड की खुराक देने में सहयोग प्रदान करें।