Uncategorized
प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत् सलाहकार समिति का पुनर्गठन
प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत् सलाहकार समिति का पुनर्गठन
कांकेर प्रसव पूर्व निदान तकनीक (विनिमयन और दुरूपयोग निवारण) अधिनियम अंतर्गत आठ सदस्यीय जिला सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है। जिला चिकित्सालय कांकेर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.(श्रीमती) के.एल. ठाकुर और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त नाग एवं मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. डी.के. रामटेके तथा जिला अभियोजन अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, श्रीमती सियो पोटाई आदर्श नगर कांकेर, श्रीमती दीपका श्रीवास्तव पति श्री आलोक श्रीवास्तव मांझापारा कांकेर और बसंत यादव चारामा को इस सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है।