छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुलिस अधिकारी और थानेदार को सीएम और गृहमंत्री हाउस के नाम से फोन कर छुटभैये कर रहे परेशान

भिलाई। दुर्ग जिला चंूकि मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का जिला होने के वजह से आस पास के जिलों की पुलिस के थानेदार व राजपत्रित अधिकारी इन दिनों अच्छे खासे इस बात को लेकर परेशान है कि उन्हें छोटे से छोटा ओर बडे से बडे हाईप्रोफाईल मामलों की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानने के लिए जितना फोन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री नही करते उतना फोन इन दिनों दुर्ग जिला के कई नेता और अन्य लोगों द्वारा यह कह कर किया जा रहा है कि मैं सीएम हाउस या गृहमंत्री के यहां से बोल रहा हूं। पुलिस के आला अधिकारी इस तरह के काल से आजकल अधिक परेशान तो है ही कई अधिकारी सहम जा रहे हैं। इस तरह का वाक्या पुलिस अधिकारियों को आये दिन देखने और सुनने को मिल रहा है, जिसपर कई पुलिस अधिकारियों ने तो बेबाक जवाब देते हुए यहां तक कह डाले कि जिस मामले की आप पूछताछ कर डाले उसमे तो पूरी कार्यवाही छग पुलिस द्वारा पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ कर ली गई हैं। चूंकि यह दोना पद बडे ही संवदेनशील पद है, आखिर इस तरह जो भी व्यक्ति फोन कर अफसरों से बातचीत कर रहा हैं, उस पर सीएम एवं एचएम हाउस से जुडे हुए जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए को वह ऐसे लोगों पर  नकेल सके नही तो पुलिस पर आम जनता का भरोसा टूटने मे जरा भी देर नही लगेगी। छग पुलिस का जो खौफ अपराधियों के बीच होना चाहिए वह पिछले 15 सालों से ना के बराबर है और इसी तरह लोग फोन कर अफसरों पर अपनी हुकुमत का डंडा चलाते रहे तो वह दिन दूर नही जब पुलिस को भी आम जनता ओर ऐसे नेतानुमा लोग कुछ भी नही समझने से गुरेज नही करेंगे।
पुलिस अधिकारियों का तर्क
पुलिस के कुछ जानकार अधिकारियों के अनुसार यदि कोई भी मामला किसी भी प्रकरण से संबंधित है तो वैसे मामलों में सीएम एवं एचएम हाउस से बकायदा पत्र पुलिस अधीक्षक एवं आई जी स्तर के अधिकारियों को प्राप्त होता है जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाती है, लेकिन इन दिनों दुर्ग जिलों का कल्चर माननीय सीएम एवं एचएम हाउस से बोल रहा हूं का कल्चर चल पड़ा है, जो इन दिनों शहर में बडे ही चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

Related Articles

Back to top button