छत्तीसगढ़

मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार

मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार
अजय शर्मा की रिपोर्ट
मनोज सूर्यवंशी निवासी वार्ड 4 नैला ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह स्टेशन रोड नैला में मनोज मोबाइल रिपेयरिंग दुकान का संचालन करता है कि दिनांक 13-14 जून 2020 की दरमियानी रात को कोई अज्ञात चोर दुकान के छप्पर में लगे टीना को काटकर दुकान में घुसकर दुकान में रखे रिपेयरिंग के लिए आये अलग अलग कंपनी के पुरानी मोबाइल और स्क्रीन ग्लास आदि सामान को चोरी कर ले गया है और दुकान में रखे कंप्यूटर को तोड़ दिया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 277/20 धारा 457,380,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान खम्हरिया तालाब नैला के पास रहने वाले एक संदेही व्यास रोहिदास के ऊपर लगातार मुखबिर लगाया गया था कि आज दिनांक 14.7.20 को मुखबिर से सूचना मिली कि व्यास रोहिदास मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।मुखबिर की सूचना से चौकी प्रभारी नैला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर(भापुसे) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री जितेंद्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में उक्त युवक को पकड़कर पूछताछ किया गया जो कि पहले तो युवक द्वारा अपराध से इंकार किया गया किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और अपराध स्वीकार किया और बताया कि घटना दिनांक को रात्रि में अपने दोस्त सूरज तिवारी के साथ मनोज मोबाइल दुकान गए और दुकान के पीछे से छप्पर पर चढ़े और घर से लेकर आये प्लास से टीना को काटकर दुकान में घुसे उसके पश्चात दुकान में रखे पुराने मोबाइल को चोरी किये और दुकान में रखे कंप्यूटर को तोड़ दिए।आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गए सैमसंग, माइक्रोमैक्स,लावा,नोकिया,चाइना मोबाइल जो दुकान में सुधार के लिए आया था उसे तथा मोबाइल ग्लास एवं चोरी में उपयोग प्लास को गवाहों के समक्ष आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया।आरोपी-(1)आरोपी व्यास रोहिदास पिता फागुन रोहिदास उम्र 19 वर्ष साकिन खम्हरिया तालाब के पास नैला (2)सूरज तिवारी पिता प्रमोद तिवारी उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नम्बर 10 नगर पालिका के पास जांजगीर को धारा 457,380,427,34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया।जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उपनिरीक्षक ललित चंद्रा, महिला प्रधान आर0 प्रतिभा राठौर,आर0लक्ष्मीकांत कश्यप एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।*

Related Articles

Back to top button