छत्तीसगढ़

अकलतरा और बलोदा तहसील के अंतर्गत 65 एकड़ शासकीय भूमि में लाल झंडा लगाकर अतिक्रमण से सुरक्षित किया गया,

अकलतरा और बलोदा तहसील के अंतर्गत 65 एकड़ शासकीय भूमि में लाल झंडा लगाकर अतिक्रमण से सुरक्षित किया गया,
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
जांजगीर-चांपा, 13 जुलाई,2020/ जिले की अकलतरा और बलौदा तहसील के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में 65 एकड़ शासकीय जमीन का सीमांकन किया गया । कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। शासकीय भूमि में लाल झंडा लगाकर चिन्हांकित किया जा रहा है । इस क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि नगर पंचायत बलौदा क्षेत्र के 20 एकड़ शासकीय भूमि को नगर पंचायत के एसएमआर सेंटर और गौठान के लिए सीमांकन कर लाल झंडा लगाया गया। इसी प्रकार अकलतरा तहसील के ग्राम परसदा में 45 एकड़ और ग्राम बरगवां में 2 एकड़ शासकीय भूमि का सीमांकन किया गया। शासकीय भूमि के सीमांकन के पश्चात वहां लाल झंडा लगाने की कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button