छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज, कबीरधाम में आज चार से बढ़कर 5 कोरोना पाजेटिव हो गई है

अभी तक 4 मरीज की पुष्टि की संख्या बढ़कर 5 हो गयी

5 वा व्यक्ति सहसपुर के मोहभट्टा, होम क्वारेटिन में था

बिग ब्रेकिंग न्यूज

कबीरधाम जिले में मिले 4 से बढ़कर 5 नए कोरोना पाजेटिव मिले

पंडरिया के सेलून में 2 और कवर्धा के कैलाश नगर में मिले कोरोना पाजेटिव

कवर्धा और पंडरिया शहर में कोरोना ने दी दस्तक

कवर्धा, 13 जुलाई 2020। कबीरधाम जिले में आज सोमवार को एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कोरोना वायरस से संक्रमित 4 से बढ़कर कर 5 नए व्यक्तियों की पहचान की गई है। इस रिपोर्ट के बाद एक मरीज और बढ़ गया है।

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ गौरव परिहार ने इसकी पुष्टि की है। इस संक्रमित व्यक्तियों में जिले के पंडरिया नगर पंचायत में सेलून में काम करने वाले 2 व्यक्ति है। इसी तहत कवर्धा शहर में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। यह व्यक्ति बीमा कंपनी में काम करता है। शुक्रवार को कवर्धा के बीमा कंपनी कार्यालय में काम करने वाले पाजेटिव मिले थे। इसी के संपर्क में आने के बाद कैलास नगर निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है। यह व्यक्ति कैलास नगर का रहने वाला है। बीमा कंपनी में काम करता है। सहसपुर लोहरा के भाटकुंडेरा ग्राम में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। इसकी पत्नी पहले से संक्रमित है। प्रायमरी संपर्क के आने का बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। सहसपुर लोहरा विकास खण्ड के मोहभट्टा में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है। वह होम क्वारेटिन में था।
इन सभी को इलाज के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही है।

 

http://sabkasandesh.com/archives/66109

Related Articles

Back to top button