छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आरएमडी विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमडी विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी देने हेतु विभाग के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग के उद्यान में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे जामुन, आम, गुलमोहर और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। मुख्य महाप्रबंधक, प्रभारी सेवाएँ एस एन आबिदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ऑफिस स्टॉफ उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आबिदी ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी को बधाई दी और इस हरित प्रयास के लिए हमेशा कृतसंकल्प रहने के लिए आव्हान किया।