आयुर्वेदिक दवा से बढ़ेगी रोग-प्रतिरोध क्षमता-महापौर
दुर्ग! जिला कलेक्टर दुर्ग के निर्देशानुसार आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निगम के स्वास्थ्य विभाग सहित निगम के अन्य कर्मचारियों को आयुष मंत्रालय से प्राप्त आरसनीक एल 30 आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया गया । महापौर ने कर्मचारियों को बताया संक्रमण काल में काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों की रोक-प्रतिरोधन क्षमता बढ़ाने के लिए यह आयुष मंत्रालय द्वारा दवाई भिजवाया गया है। दवाई वितरण के दौरान सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, मनदीप सिंह भाअिया, सत्यवती वर्मा, सुश्री जमुना साहू, विजयेन्द्र भारद्वाज, डॉ0 एकता चंद्राकर, जिला चिकित्सालय नोडल अधिकारी, पार्षद ज्ञानदास बंजारे, अजय गुप्ता वरिष्ठ नेता, निगम अधिकारी शिव शर्मा, राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन व भारतीय मजदूर संघ के प्रदीप, भानुजी राव, देवेन्द्र कौशिक, अजहर आलम, राणा सिंह, विकास यादव, प्रकाश भारद्वाज अन्य उपस्थित थे।