छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रेडी.टू.ईट प्रदाय करने हेतु आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी.टू.ईट फूड प्रदाय हेतु महिला स्वसहायता समूहों से 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिले में महिला बाल विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी.टू.ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय हेतु केवल सेक्टर परिक्षेत्र में स्थित सक्ष्म महिला स्व.सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित चाहा गया है। सक्ष्म महिला स्व.सहायता समूह डाक के माध्यम से आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास क पर भेज सकते है।