छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम करेगी मोबाईल वेन एवं रेस्क्यू वाहन का उपयोग

जिला कलेक्टर को महापौर धीरज बाकलीवाल ने सौंपा मांग पत्र

दुर्ग! महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज जिला कलेक्टर दुर्ग को पत्र प्रेषित कर पशु चिकित्सा विभाग में उपलब्ध मोबाईल वेन एवं रेस्क्यू वाहन की मांग किया गया । उन्होनें कहा मुख्यमंत्री के मंशा एवं राज्य शासन की योजना नरवा-घुरवा, गरुवा बाड़ी के अंतर्गत  विधायक निर्देशानुसार गोवंश की सुरक्षा हेतु मोबाईल वेन स्टाफ सहित की आवश्यकता है। उन्होनें पत्र के माध्यम से कहा कि आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले आवारा पशुओं से होने वाली दुघर्टनाओं के कारण पशुधन एवं जन हानि की रोकथाम के लिए मोबाईल वेन का उपयोग किया जावेगा।

उन्होनें कहा पशु चिकित्सा विभाग में मोबाईल वेन स्टाफ सहित उपलब्ध है। जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। नगर निगम द्वारा आपातकालिन व्यवस्था के लिए शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाना है। चिकित्सा विभाग का मोबाईल वेन एवं रेस्क्यु वाहन पशुओं को लाने, ले जाने के लिए सुविधा जनक है। निगम द्वारा कार्य प्रात: 8.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं सांय 5.00 बजे से 6.00 बजे तक जिला पशु चिकित्सालय के सहयोग से उपयोग किया जा सकेगा। उन्होनें कहा निगम के गोकुल नगर गौठान एवं जिला पशु चिकित्सालय दुर्ग में 10 बेड का उपचार कक्ष निर्माण कराया जाना आवश्यक है। जिससे पशुओं को समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। इसके साथ ही आवश्यक व्यवस्था के तहत् ड्रेनेज एवं बाउंड्रीववाल का निर्माण आवश्यक है। अत: अनुरोध है कि उपरोक्ता अनुसार कार्यवाही हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करेगें।

Related Articles

Back to top button