छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना को हराने में मिलने वाली सफलता पर उभरने लगा है प्रश्नचिन्ह

बढ़ती जा रही है लोगों की लापरवाही,बिना मास्क घूम रहे है लोग

भिलाई । देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी के बावजूद भिलाई-दुर्ग के ज्यादातर लोगों में सतर्कता के प्रति लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग बिना फेसकवर के सार्वजनिक जगहों पर बेखौफ घूम रहे हैं। अनेक लोगों में थोड़े-थोड़े अंतराल में साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर के इस्तेमाल को लेकर भी अब शुरुवाती दौर में नजर आने वाली गंभीरता गायब हो गई है।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों में फिजिकल डिस्टेसिंग का होना जुरुरी है। इसके लिए प्रशासन शुरू से ही लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लेकिन अनलॉक वन के बाद अनेक लोगों में फिजीकली डिस्टेसिंग के पालन के प्रति खास गंभीरता देखने को नही मिल रही है। बाजार से लेकर चौक चौराहों पर लोगों का समूह में बैठना जारी है। वहीं स्थानीय स्तर पर चलने वाले आटो रिक्शा में भी सवारी बिठाने के दौरान फिजीकल डिस्टेसिंग की अनदेखी हो रही है।

जीतेगा इंडिया हारेगा कोरोना, यह स्लोगन मिनी इंडिया कहे जाने वाले भिलाई शहर और इसके आसपास के इलाके में अब केवल औपचारिकता भरा साबित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने वालों की संख्या धीरे-धीरे सिमटकर कम हो जाने से कोरोना को हराने में मिलने वाली सफलता पर प्रश्नचिन्ह उभरने लगा है। बीते 1 जून से अनलॉक वन की शुरुवात के साथ ही कुछ मामलों में दी गई छूट के बाद लोगों की लापरवाहियां बढ़ती जा रही है। शासन-प्रशासन ने ऑनलाक वन में फेस कवर और फिजीकली डिस्टेसिंग के पालन को अपने आदत में सुमार कर लेने की बात कही है। बावजूद इसके सार्वजनिक जगहों पर जुटने वाली भीड़ के बीच इक्का दुक्का लोग ही फेसकवर किए हुए नजर आ रहे हैं। बाजारों में कई दुकानदारों के साथ ही खरीददारों को भी बिना फेसकवर के आसानी से देखा जा सकता है। इस तरह की लापरवाही भिलाई-दुर्ग सहित भिलाई-3, चरोदा और आसपास के इलाकों में बने रहने से कोरोना संक्रमण में तेजी आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

दरअसल इस वक्त प्राय: सभी सरकारी और निजी कार्यालय नियमित खुलने लगे हैं। बाजारों अन्य दिनों की तरह चहल पहल बनी हुई है। सीमित संख्या में मिनी बस तथा आटो रिक्शा चालू रहने से लोग एक जगह से दूसरी जगहों तक आना जाना शुरू कर चुके हैं। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर काफी हद तक कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के पहले की स्थिति में आ गया है। लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों का दिन प्रतिदिन सामने आना अनवरत जारी है। लिहाजा शासन प्रशासन की ओर से अभी भी लोगों को संक्रमण से बचाव के तरीके और उपायों को अमल में लाने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। लेकिन सुरक्षा के जरुरी उपायों का पालन करने के प्रति ज्यादातर लोगों में नजर आ रही लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button