छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जुए की फड़ से हो रहा है चरोदा का माहौल खराब

पुलिस ने इंदिरा नगर में छापा मार 10 जुआरियों से 60 हजार से अधिक रकम जब्त

भिलाई। पुरानी भिलाई पुलिस ने इंदिरा नगर में छापा मार कर दस जुआरियों को पकड़कर उनके पास से लगभग एक लाख रूपये  नगद सहित ताश का बावन पत्ती जब्त की है। जुआ और सट्टा जैसी सामाजिक कुरीति के लिए इन दिनों चरोदा क्षेत्र खासा चर्चा में आ चुका है। जुए के फड़ में बाहरी संदिग्ध तत्वों की आमद रफ्त से चरोदा का माहौल दिन प्रतिदिन खराब हो रहा है, इसके कारण चारोदावासियों में भारी आक्रोश है। चरोदा रेलवे कालोनी में समय-समय पर होने वाली पुलिसिया अभियान के बावजूद जुआ खेलने और खिलाने की करतूत लबे समय से बदस्सूर जारी है। चरोदा रेलवे कालोनी सहित इसके आसपास प्राय: सजने वाली जुए की फड़ में बाहरी संदिग्ध तत्वों की लगी रहने वाली आमद रफ्त से माहौल खराब हो रहा है। बीते शाम को हुई छापामार कार्यवाही में दबोचे गए 10 में से 4 आरोपी चरोदा से बाहर के रहने वाले हैं। ऐसे बाहरी संदिग्ध लोगों के जुआ खेलने चरोदा आने से आपसी विवाद के बड़ी वारदात में तब्दील होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। जगह-जगह जुए का फड़ लगाये जाने से रेलवे कालोनी में रहने वाले को कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भिलाई-3 पुलिस के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में ऋषि कुमार पिता एमबी राव (32 वर्ष) हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा, के सत्यनारायण पिता केआर राव (34 वर्ष) रेलवे कालोनी, जॉनी पिता जोसफ (29 वर्ष) रेलवे कालोनी, एम रामू माला पिता एम अप्पा राव (48 वर्ष) इंदिरा नगर चरोदा, राजू राव पिता रामलू राव (42 वर्ष) एमजी नगर पावर हाउस, चंदूलाल आहूजा पिता रतनलाल (42 वर्ष) शारदापारा पावर हाउस, महेन्द्र कुमार पिता गब्बर सोनकर (47 वर्ष) केम्प-2 पावर हाउस, राजेश कुमार पिता छत्रपाल (40 वर्ष) कोहका हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गणेश सोनी पिता केपी सोनी (40 वर्ष) इंदिरा नगर चरोदा, तथा उदित नारायण पिता मुकुटधारी सिंह (40 वर्ष) निवासी जोन-1 रेलवे कालोनी चरोदा शामिल है।

बताया जाता है कि हाउसिंग बोर्ड चरोदा निवासी ऋषि कुमार के द्वारा इंदिरा नगर में जुए का फड पिछले कई दिनों से सजाया जा रहा था। इस फड में भिलाई-चरोदा के अलावा बाहर से भी जुआ खलने संदिग्ध लोग पहुंचते रहे हैं। मुखबीर से मिली सूचना पर भिलाई-3 पुलिस ने कल शाम इस जुए के फड़ में छापा मारा। इस दौरान आधा दर्जन से भी अधिक जुआरियों के भाग निकलने की चर्चा है।

जुआ का फड़ सजाने से लेकर बाहर से आने वालों को सुरक्षा के साथ दांव लगाने के लिए कर्ज में रकम दिलाने में बतौर सरगना एक दक्षिण भारतीय मूल के रेल कर्मी का नाम सामने आ रहा है। पुलिस की छापामार कार्यवाही के बाद इस रेल कर्मी को भिलाई-3 थाने के इर्द-गिर्द मंडराता देखा गया है। बताया जा रहा है कि रेल कर्मी मजदूर कांग्रेस के बैनर तले यूनियन की राजनीति करता है। लेकिन इसका मूल कार्य चरोदा रेलवे कालोनी में जुआ खिलवाना बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button