सिरगिट्टी बिलासपुर से बुलेट गाड़ी चुराकर भागा आरोपी जामुल छेत्र में पकड़ाया

भिलाई । ग्राम भ्रमण के दौरान पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में नवातरिया नंदनी रोड के आस पास घूम रहा है! उक्त सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया! थाना लाकर उससे गहनता से पूछताछ करने पर उसने बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से बुलेट वाहन की चोरी कर बेचने के प्रयास में ग्राम खेदामारा अपने रिश्तेदारी में आया होना बताया , पूछताछ पर उसने अपना नाम मोहम्मद नूर उर्फ बाबू वल्द मोहम्मद शफीक निवासी चुचुहिया पारा बिलासपुर का होना बताया ! उक्त सूचना के आधार पर सिसगिट्टी थाने से सूचना को तस्दीक किया गया .. जो बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना के पुष्टि हुई ..तत्पश्चात मोहम्मद नूर उर्फ बाबू के कब्जे से मोटरसाइकिल बुलेट कीमती डेढ़ लाख रुपए जप्त कर उसके विरुद्ध 41(1-4)दप्रस/ 379 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर मामले में गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।