छत्तीसगढ़

अंगारमोती हाथकरघा बुनकर सहकारी समिति ईच्छापुर का शुभारंभ

अंगारमोती हाथकरघा बुनकर सहकारी समिति ईच्छापुर का शुभारंभ
कांकेर विकासखण्ड कांकेर के ग्राम ईच्छापुर में अंगारमोती हाथकरघा बुनकर सहकारी समिति का मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, कलेक्टर के.एल. चौहान और डीएफओ अरविंद पी.एम. ने आज शुभारंभ किया। इस अवसर पर हाथकरघा संचालित सदस्यों से मुलाकात कर अवश्यक जानकारी लिये।

 

शुभारंभ अवसर पर परिसर में स्थित गढ़िया किसान उत्पादन कंपनी ईच्छापुर के सदस्यों से महुआ, ईमली, हर्रा, बेहड़ा नागरबोथा इत्यादि वनोपज के विक्रय संबंधी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, जनपद सदस्य राजेश भास्कर, सरपंच ईच्छापुर गीता गावडे, उप सरपंच फुलसिंह मण्डावी, गढ़िया

 

 

किसान उत्पादन कंपनी के अध्यक्ष कमलेश शोरी, सचिव करूणा मण्डावी, पंच रेवती उसेण्डी, जलशाबाई तेता, सुशीला कांगे, सुरजबती गावडे, सुखिया कांगे, हरमोतिन शोरी, श्रीराम तेता, नरसिंग तेता तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम उमाशंकर बंदे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button