Uncategorized

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
कांकेर – कोविड 19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा 13 जुलाई को बस्तर अंचल के सात कृषि विज्ञान केन्द्रो का ऑनलाईन मिटिंग के माध्यम से वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर भी सम्मिलित हुआ। कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में जिले के वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों को आमंत्रित कर विड़ियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित किया गया। बैठक में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बीरबल साहू ने वर्ष 2019-20 की प्रगति प्रतिवेदन तथा आगामी वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया एवं उपस्थित समिति सदस्यों एवं कृषकों से सुझाव भी आमंत्रित किया गया।
डॉ बीरबल साहू द्वारा गत वर्ष कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य, जिसमें समन्वित कृषि प्रणाली, पोषण वाटिका, गौठान में किये जा रहे गतिविधियों, सामुहिक खेती एवं कौशल आधारित प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, प्रक्षेत्र परीक्षण, उन्नत किस्म के उत्पादित बीज, पशु नस्ल, कड़कनाथ मुर्गी, सिरोही बकरी उत्पादन की जानकारी प्रजेंटेशन के रूप में दी गई।
कांकेर जिले के प्रगतिशील कृषक हृदयराम शोरी, सुश्री नीरा साहू, श्रीमती लकेशबाई, कैलाश नेताम, श्री कृपाराम जैन, बिशनलाल पटेल सहित उप संचालक कृषि एन.के. नागेश, जितेन्द्र कोमरा, सहायक संचालक कृषि डॉ अमीन कुरैशी, सहायक प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कांकेर, पशुपालन विभाग के डॉ. नरेन्द्र कुमार राणा,, रेशम विभाग के एच. एल साहू, कृषि यांत्रिकी विभाग के श्रीमती कल्पना सिंह तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण श्री सुरेश कुमार मरकाम, डॉ सी. एल. ठाकुर, डॉ डी सूयर्म दोरा, उपेन्द्र नाग, हेमन्त भुवार्य, इंजी. नरेन्द्र हरिदास तायड़े, दिनेश सिन्हा, प्रदीप देवांगन एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button