छत्तीसगढ़

सौंदर्यीकरण के कारण हो रहा यातायात प्रभावित

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ तखतपुर-न गर पालिका में रोड डिवाइडर बनाने की बात को लेकर और उसे व्यवस्थित करने को लेकर व्यापारी महासंघ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विधायक, एसडीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर रोड डिवाइडर नगर पालिका के द्वारा बनाया जा रहा है इससे आवागमन यातायात प्रभावित हो रहा है।

व्यापारी महासंघ का कहना है कि पहले जहां पर पैदल यात्रियों के लिए आने-जाने के लिए बीच में खुला छोड़ दिया गया था उसे उसी स्थिति में ही रहने दिया जाए। इससे डिवाइडर का भी उपयोग हो जाएगा लेकिन मनमर्जी से यदि इस डिवाइडर का काम किया गया तो इससे लोग परेशान होंगे और आवागमन प्रभावित होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, किसान सचदेव, दिलीप तोलानी, परवेज भारमल,ताहेर भाई,शिवनाथ देवांगन,जीतू होतचंदनी,विनोद तोलानी,नर्मदा धुरी,गजेंद्र गुप्ता, सूरज देवांगन,शरद देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button