Uncategorized

वार्ड नं 9 स्थित पंप हाऊस में किया गया पौधारोपण 

वार्ड नं 9 स्थित पंप हाऊस में किया गया पौधारोपण 

डोंगरगढ- नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में 90 H P पम्प हाउस वार्ड नं 09 में पौधारोपण किया गया जिसके तहत औषधि युक्त व फलदार पौधों का रोपण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नीम, आवला , जामुन, गुलमोहर, सीताफल

 

सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस दौरान मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, जल शाखा चेयरमैन राहुल यादव, हरीश भंडारी, किरण देवुडकर, गौरव टेम्भूरकर, गिरिश साहू , सुभाष भास्कर, सावन टेभुरकर, अमन जनबन्धु , मुकेश सहारे, मनीष, गौरव सांगोड़े, मोनू , विनय साखरे, रोहित बड़ोले, विजय कोटांगले, बाड़ू , आदि वार्डवासी उपिस्थत थे।

Related Articles

Back to top button