छत्तीसगढ़

आखिर दुकान की कर्मचारी ही निकला अपराध पंजीबद्ध किया गया

आखिर दुकान की कर्मचारी ही निकला अपराध पंजीबद्ध किया गया
अजय शर्मा की रिपोर्ट
पवन अग्रवाल निवासी नैला ने चौकी नैला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी स्टेशन रोड नैला में अग्रवाल मशीनरी स्टोर्स के नाम से दुकान है जिसमे सामान निकालने व सामान दिखाने के लिए दुकान में कर्मचारी रखे है कि दुकान में बिक्री के लिए रखे पम्प और पटाखों का स्टॉक मिलान करने चेक किया तो देखा कि 1-1.5hp का 30-50 नग सबमर्सिबल पम्प ,5-6 मोनो ब्लॉक पम्प(0-5hp) एवं पटाखे दुकान एवं गोदाम में कम मिले जिस पर प्रार्थी को अपने कर्मचारियों पर संदेह हुआ प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में उनके कर्मचारियों के विरुद्ध धारा 381,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।अपराध के संबंध में चौकी प्रभारी नैला उनि ललित चंद्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री जितेंद्र चंद्राकर के कुशल मार्गदर्शन में नौकरों को तलब कर पूछताछ किया गया। पुलिस टीम द्वारा 03 कर्मचारियों से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिए आरोपियों ने बताया अग्रवाल मशीनरी स्टोर में काम करने के दौरान सभी 5 आरोपी राजा राठौर ,योगेश देवांगन, दिनेश चौहान,अमर दास और मणिशंकर कश्यप मिलकर दुकान से बारी बारी से पिछले कई दिनों से एक राय होकर उक्त सामान की चोरी करते रहे जो कि राजा राठौर सामान को अनवर खान पिता चुबुक खान के पास और योगेश देवांगन चोरी किया सामान को अमरजीत पिता दिलीप के घर सामान को रखता था।आरोपीयो की निशानदेही पर उनके कब्जे से 6 नग सबमर्सिबल पम्प,3 मोनो ब्लॉक(टुल्लू पम्प)एक कार्टून विभिन्न प्रकार के पटाखा जब्त कर लिया गया है।आरोपी (1).राजा उर्फ प्रिंस राठौर पिता संतराम उम्र 21वर्ष (2). योगेश्वर देवांगन पिता संतोष उम्र 21वर्ष (3.) दिनेश चौहान पिता गोरे लाल उम्र 21 वर्ष (4.) अनवर खान पिता चुबुक खान 22 वर्ष (5.) अमरजीत विजय वार पिता दिलीप उम्र 20 वर्ष सभी निवासी नैला जांजगीर को धारा 381,411,34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है।शेष आरोपी अमरदास महंत और मणिशंकर कश्यप फरार है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उनि ललित चंद्रा, प्रधान आरक्षक अश्वनी राठौर,भूषण राठौर एवं नैला चौकी स्टाफ का सराहनिय योगदान रहा।*

Related Articles

Back to top button