प्रशासन द्वारा सोमवार को पालीथिन उपयोग करने वाले नगर के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ सकरी- नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सोमवार को पालीथिन उपयोग करने वाले नगर के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी मात्रा में पॉलीथिन एवं डिस्पोजल को जब्त कर जुर्माना की की कार्रवाई की गई। साथ ही भविष्य में दोबारा पालीथिन एवं डिस्पोजल उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
नगर में सोमवार की मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इसमें सड़क बाधा, पॉलीथिन,डिस्पोजल उपयोग को लेकर दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए कुल 10600 का जुर्माना वसूल की गई। सड़क बाधा के कारण फोर्ड कार एजेंसी से पांच हजार,ज्योति सा मिल,डीडी मेघानी से पां सौ रुपये एवं पॉलीथिन उपयोग के लिए अजय प्रोविजन एंड डेलीनीड्स से एक हजार रुपये,श्याम एजेंसी से पां सौ रुपये के साथ ही छोटे दुकानदारों से भी जुर्माने की राशि वसूल की गई। कार्रवाई के दौरान दस किलो पॉलीथिन एवं डिस्पोजल भी जब्त किया गया। कार्रवाई में उप अभियंता वैभव अग्रवाल, एआरआइ इसराइल बेग, रामकुमार कौशिक, विवेक पांडेय, रितेश करिहार मौजूद थे। इस दौरान फल विक्रेताओं, सब्जी विक्रेताओं को पॉलीथिन उपयोग नहीं करने समझाइश भी दी गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9435569117/9993199117