पर्यावरण संरक्षण हेतु मर्चेन्ट मिल में किया गया वृक्षारोपण
BHILAI:-भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेन्ट मिल में धरा को हराभरा करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक, प्रभारी बीबीएम, मर्चेन्ट मिल व वायर रॉड मिल अजय बेदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो कि वृक्षारोपण के पहले महाप्रबंधक, प्रभारी श्री बेदी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि हमें केवल वृक्षारोपण ही नहीं करना है, बल्कि इसे अपने रहते तक संरक्षित भी करना है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) आर जी दलाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए तथा हरियाली को बनाए रखने हेतु कहा कि हम रहें या न रहें पर हमारे द्वारा रोपित पौधा बड़ा होकर अगली पीढ़ी को सुकून पहुँचायेगा, साथ ही उन्हें वृक्षारोपण के लिए पे्ररित भी करेगा। वहीं विभाग के महाप्रबंधक (प्रचालन) एस के हरीरमानी ने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण को भी सबल व स्वच्छ बनाकर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।