सभापति राजेश यादव ने जिला अस्पताल में कराया 50 लोंगो से रक्तदान
DURG:-जिला चिकित्सालय में नगर निगम के सभापति राजेश यादव की उपस्थिति में लगभग 50 लोगों के द्वारा ब्लड डोनेट किया ।
दुर्ग जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की छमता 800 यूनिट की है
लेकिन कोरोना महामारी के चलते मात्र 45 मिनट ही शेष था,
राजेश यादव को इसकी जानकारी होते ही इन्होंने अपने साथियों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया और तत्काल जिला चिकित्सालय में सभी लोगों की जांच करवाई,
50 लोगों ने ब्लड बैंक में जाकर अपना रक्त जमा कराया
रक्तदान के इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन बाल किशोर जी ,जीवन दीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर जी का विशेष सहयोग मिला,
एमआईसी प्रभारी मनदीपभाटिया, वार्ड नंबर 9 के पार्षद विजेंद्र भारद्वाज ने भी रक्तदान किया,
जिला चिकित्सालय की ओर से एक डोनेटर को दूध और सभापति की ओर से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई साथ ही सभी को प्रमाण पत्र भी दिया गया,, राज आढ़तिया ने ब्लड डोनेशन के कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग दिया।
राजेश यादव सभापति ने दुर्ग शहर के सभी सामाजिक संगठनों , नौजवान साथियों से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।
इस कार्यक्रम में अजय शर्मा, कंचन शुक्ला ,वेंकट साई शास्त्री राव, संजय डहरवाल, निशांत यादव, राहुल अग्रवाल, जिला अस्पताल की तरफ से रुपेश सरपे, महेंद्र चंद्राकर, कौशल साहू, काउंसलर आशा साहू ,कीर्तन देशमुख,मनीषा,ने अपना सहयोग दिया,, राजा देवांगन, विक्रम यादव इशांत शर्मा ,प्रशांत यादव, दीपक चावड़ा ,उज्जवल पींचा, अतुल जैन, अतुल यादव ,ललित ढीमर,और एनएसयूआई के अध्यक्ष आदित्य नारंग अपने साथियों सहित उपस्थित रहे, सोनू साहू भी साथ में उपस्थित रहे।