सीआईएसएफ ने एक साथ किया दो हजार पौधों का रोपण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
BHILAI:-पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में केन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मिशाल पेश की है। सीआईएसएफ के जवानों ने रविवार को 2000 पौधों का रोपण कर रिकार्ड बनाया। सीआईएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि हमारे द्वारा इस साल 5 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस वृहद पौधरोपण में सीआईएसएफ के सैकड़ों जवानों ने भागीदारी निभाई। केन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) आरटीसी उतई भिलाई के परिसर में यह वृहद पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय प्रकाश, महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र,सीआईएसएफ रहे। वहीं मुख्य वन संरक्षक शालिनी रैना सम्मानीय अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई। उप महानिरीक्षक आरटीसी भिलाई जीएसआर राजू ने मुख्य अतिथि व सम्माननीय अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर वन विभाग के डीएफओ केआर बरहाई सहित अन्य वन विभाग के अधिकारी तथा सीआईएसएफ आरटीसी के वरिष्ठ कमाण्डेन्ट अमित माथुर, राजपत्रित अधिकारी और स्टाफ के अन्य बल सदस्यों तथा प्रषिक्षाणार्थियों ने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान उप महानिरीक्षक आरटीसी भिलाई जीएसआर राजू ने कहा कि आरटीसी के प्रागंण में प्रथम चरण के तहत 2000 पौधों का रोपण किया गया। हमारा लक्ष्य आरटीसी कैंपस में लगभग 5000 पौधों का रोपण करने का है। कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य स्वच्छता एंव पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को बनाये रखना तथा हरियाली बढाने, प्रदूषण हटाने पर्यावरण बचाने, स्वच्छ हवा और लोगां को जागरुक बनाऐ रखना है।