प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने बांटे नारियल के पौधे
BHILAI:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की मंशानुसार हरिहर छत्तीसगढ़, हरिहर दुर्ग के अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्रों में वृहद रूप से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने ग्राम नगपुरा, बोरई, दमोदा, खुर्सीडीह, खुरसुल, गनियारी, पीपेरछेड़ी, मोहलई, मालूद, बेलोदी के कृषको को नारियल के 2-2 पौधा वितरित किया। साथ ही कृषि विभाग के क्लस्टर प्रोग्राम के तहत कृषको को मेड़ पर अरहर फसल लगाने के लिए 4 किलोग्राम के अरहर बीज का मिनी किट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने कहा कि नारियल के पौधे व अरहर के बीज किसानों की आय को और अधिक बढ़ाएंगे। खेतों के मेड़ की जगह का उपयोग करने के लिए नारियल के पौधे व अरहर के बीज उपयुक्त होंगे। खरीफ फसल के साथ किसानों को इनसे अतिरिक्त आय होगी। इसे देखते हुए इन्हें नारियल के पौधे व अरहर के बीज का किट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार सेन, रिवेन्द्र यादव, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा देवांगन, सरपंच बेलोदी मुकुंद पारकर, गनियारी पूर्व सरपंच रोहित साहू, रविन्द्र सिन्हा, ताम्रध्वज सिन्हा, गोपी सिन्हा, कैलाश सिन्हा, बंशी देवांगन, राजकुमार साहू, राजेन्द्र निषाद, डॉ. दिल्लीवार, डॉ. लोमस साहू, गोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में किसान भाई व ग्रामवासी उपस्थित थे।