४ जुवारियों से ४ नग मोबाइल एवम्१०५०० रुपए नगद जप्त कर धारा १३ हुआ एक्ट की कारवाही की गई
४ जुवारियों से ४ नग मोबाइल एवम्१०५०० रुपए नगद जप्त कर धारा १३ हुआ एक्ट की कारवाही की गई
अजय शर्मा की रिपोर्ट
अकलतरा पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह व अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर जितेंद्र चंद्राकर के द्वारा जुवा खेलने एवम् खिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निर्देशित करने पर आज मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त स्टाफ के साथ ग्राम बरबसपुर पहाड़ी के पास मुखबिर के बताए जूवा रेड कारवाही किया गया जो पकड़े गए जुवडियों १ रामपाल कवर पिता नेपाल सिह उम्र २० साल सकिन महमदपुर थाना अकलतरा २ भवानी सिंह राठौर पिता संत कुमार राठौर उम्र ३० साल दीनदयाल कालोनी खोखरा जांजगीर ३ कैस खान पिता परवेज खान उम्र २५ साल मस्जिद रोड थाना अकलतरा ४ राजू उर्फ रामशंकर वैष्णव पिता शंकर दास उम्र ३० साल वार्ड ५ अकलतरा तास पत्ती से रुपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले जिनसे रकम १०५०० बावन पत्ती तास ४ नग मोबाइल मिला जिसे कब्जे मै लिया गया धारा १३ जुआ एक्ट की कारवाही की गई।
उक्त कारवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त उप निरीक्षक बिपी तिवारी राजेश सिंह प्रधान आरक्षक रेमन सिंह आरक्षक शब्बीर मेमन कृष्णा तिवारी शेष साहू का योगदान रहा।