लड़की को शादी का सांझा देकर फरार

लड़की को शादी का सांझा देकर फरार
अजय शर्मा की रिपोर्ट
मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है रात्रि करीबन 10:00 बजे आरोपी जगदीश प्रसाद महिलांगे द्वारा नाबालिक अपरी अपृहिता को शादी का प्रलोभन देकर उसकी जीजा के घर करमंदा से भगा ले गया था जिस पर प्रार्थी प्रेमलाल सूर्यवंशी शौकीन कर मंदा की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध कायम 155 /20 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती दिनेश्वरी नंद के निर्देशन में आरोपी जगदीश प्रसाद महिलांगे पिता छेदू राम महिलंगे 19 वर्ष निवासी केसला थाना कुसमुंडा जिला कोरबा के कब्जे से ग्राम बस्ती बाराद्वार थाना बाराद्वार में नाबालिक अपहृता को बरामद किए हैं आरोपी द्वारा नाबालिक अपहृता को शादी का प्रलोभन देकर भागाकार ले जाकर अपहृता के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया है जिसकी पुष्टि होने पर आरोपी को विधिवत कर माननीय न्यायालय अकलतरा में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया विवेचना में रमेश साहू प्रधान आरक्षक अरुण सिंह हितेश यादव सीमा भारती का सराहनीय योगदान रहा l