*प्रदेश सतनाम समाज युवा प्रकोष्ट जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ जिले में 500 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य
प्रदेश सतनाम समाज युवा प्रकोष्ट जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ जिले में 500 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य।
प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कवर्धा जिला के कवर्धा,बोड़ला,पंडरिया, लोहारा सभी ब्लॉक पदाधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न हुआ.बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे उपस्थित थे.जिला स्तरीय बैठक में नवीन कार्यकरणी का विस्तार किया गया था आगामी कार्यक्रम के विषय मे चर्चा तथा व पूर्व में किये गए कार्यक्रम की समीक्षा भी हुआ,बैठक में प्रदेश संयोजक ने बताया कि कार्यकर्ता अपनी अहम जिम्मेदारी को समझते हुए अपने सभी छेत्र में समाज देश का नाम अपने काम से जाने के लिए प्रेरित किया तथा बैठक में सभी ब्लॉकों से आये हुए पदाधिकारियो को उनके पद की गरिमा व सामजिक सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया.खिलेश बंजारे के नेतृत्व में कवर्धा जिले के सभी ब्लॉक में नगर,शहर,ग्रामीण छेत्रो में युवा प्रकोष्ट के द्बारा 500 वृक्षारोपण करने का भी फैसला लिया गया जिसकी सुरुवात सतनाम भवन से किया गया वृक्षारोपण करने के साथ साथ सपथ लिया गया कि हम पर्यावरण के साथी है हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने अपने छेत्र,घर व शहर तथा ग्राम का सफाई अभियान चलाकर व वृक्षारोपण करें ताकि आने वाले भविष्य में हमें पर्यावरण से लोगो को कोई खतरा न हो हम सब सुरक्षित रहें ऐसा संकल्प लिया गया.जिला स्तरीय बैठक के पश्चात वृक्षारोपण भी किया गया तथा नवीन कार्यकरणी की घोषणा भी की गई.इस अनोखे अभियान के से प्रेरित होकर प्रदेश की टीम ने कवर्धा इकाई की सरहानीय कार्य के लिए बधाई प्रेषित किये समाज के मुख्य टीम से प्रदेश संयोजक हेमन्त सांग, प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल,युवा प्रकोष्ट के अध्यक्ष दीपक मिरी,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुशील जोशी,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पार्वती कुर्रे,अधिकारी प्रकोष्ट अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी
कार्यकरणी अध्यक्ष अनिल प्रबल,संजय जांगडे,ने शुभकामनाएं दिए। बैठक में प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे,प्रदेश सचिव संदीप चतुर्वेदी,जिला अध्यक्ष
मनोज बंजारे,राकेश भट्ट,जिला सह संयोजक विकास कुर्रे,जिला महामंत्री नरेश जांगडे,मंत्री अन्नू टण्डन,शरह अध्यक्ष सतीश डाहीरे,ईश्वर बंसे,लोहारा ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण सत्यवंशी, मीडिया मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट,लोहारा अध्यक्ष किशन रात्रे,रूपसिंग घृतलहरे,विनय जांगडे,अमित लहरे,दीपक चतुर्वेदी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कवर्धा।