Uncategorized
मुरुम-रेत के अवैध परिहन खनन के मामले में जेसीबी, ट्रैक्टर और ट्रक जब्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200712-WA0025.jpg)
मुरुम-रेत के अवैध परिहन खनन के मामले में जेसीबी, ट्रैक्टर और ट्रक जब्त
कलेक्टर के निर्देश पर रेत तथा मुरुम के अवैध खनन तथा परिवहनों पर कार्यवाही शुरू
कवर्धा,12 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले में मुरुम तथा रेत के अवैध परिवहन व खनन करने वालो पर कार्यवही की जा रही है।
जिला खनिज विभाग तथा कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता की टीम द्वारा कवर्धा तहसील के अंतर्गत ग्राम खपरी में अवैध मुरुम उत्खनन में 1 जेसीबी और 1 ट्रेक्टर जब्त करके थाना पिपरिया में सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार दशरंगपुर चेकपोस्ट पर अवैध रेत ले जाते हुए 1 ट्रक को जब्त किया गया है।
एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि आगे में अवैध रूप से रेत-मुरुम की उत्खनन व परिवहन करने वालो जिला खनिज व राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।