छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
महापौर मांडले द्वारा निगम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण
BHILAI3:-महापौर चंद्रकांता मांडले ने निगम में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने ग्राम अकलोरडीह वार्ड क्रमांक-03 में निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर 5 लाख की लागत राशि से हो रहे सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुये कार्य किये जाने की हिदायत दी गई। आम नागरिाकों द्वारा मूलभूत सुविधा बिजली पानी की शिकायत की जिसे महापौर द्वारा जल्द से जल्द सुधार कराये जाने की आश्वासन दी गई। इस दौरान विनोद कुमार निषाद, प्रमोद कुमार वर्मा, मनी राम, विनोद सेन, हेमंत ठाकुर, संध्या सेन, गिरजा श्रीवास, उमा श्रीवास, देवकी निषाद, राधा निषाद आदि उपस्थित थे।