भिलाई के छग डिस्टिलरीज और प्लानिया इंडस्ट्रीज में जीएसटी टीम का पड़ा छापा
सैनिटाइजर की आड मे की जा रही थी करोड़ों की टैक्स चोरी
BHILAI:-भिलाईं। सैनिटाइजर की आड़ मे करोडों रूपये की जीएसटी चोरी व टैक्स में फर्जीवाडा के आरोप मे छत्तीसगढ़ डिस्टिलरीज और औधोगिक क्षेत्र में स्थित प्लानिया इण्डस्ट्रीज मे सेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा। शुक्रवार की सुबह से छापा की कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी है। जीएसटी टीम के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान सैनिटाइजर बनाने मे करोडों रूपयो की जीएसटी की चोरी की गई है। हाल ही मे जीएसटी की टीम ने मध्यप्रदेशके सोम डिस्टिलरीज मे छापा मार कर करोडों रूपये की जीएसटी चोरी पकड़ कर कंपनी के डायरेक्टरो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सैनिटाइजर बनाने वाली कम्पनियों पर आरोप है कि 18 प्रतिशत के स्थान पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी भरा है। सेन्ट्रल जीएसटी टीम के अधिकारी के अनुसार देश मे सैनिटाइजर बनाने व स्पलायर्स की 62 संस्थान को चिन्हित किया गया जिनके द्वारा भारी पैमाने पर जीएसटी की चोरी करने का मामला सामने आया है। इसी प्रकार से औधोगिक क्षेत्र स्थित प्लानिया इण्डस्टीज मे फर्जीवाडा कर भारी पैमाने पर फर्जी बिल के आधार पर जीएसटी टैक्स का लाभ लिया है। टीम की कार्रवाई जारी है टीम के सदस्य फैक्ट्री व आवास पर भी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। टीम के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही के दौरान टीम को अभी तक की जांच मे भारी सफलता हाथ लगी है