Uncategorized

महिला स्व-सहायता समूहों से खरीदा जायेगा आश्रम-छात्रावासों के लिए सामग्री

महिला स्व-सहायता समूहों से खरीदा जायेगा
आश्रम-छात्रावासों के लिए सामग्री
कांकेर – जिले के सभी 188 आश्रम- छात्रावासों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई सामग्रियों को खरीदा जायेगा। कलेक्टर के.एल. चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के सभी मण्डल संयोजक और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीपीएम की बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला स्व-सहायता समूहों से खरीदी की जाने वाली सामग्रियों के दर निर्धारित की गई। उक्त निर्धारित दर पर महिला स्व-सहायता समूहों से सरसो तेल, अरहर, मूंग, चना, मसूर इत्यादि के दाल, आम एवं नीबू के अचार, रखिया एवं उड़द बड़ी, मूंग बड़ी, गरम मसाला, हल्दी, धनिया, बेसन, मुनगा पत्ती के पाउडर, देशी एवं बायलर मुर्गी, मछली, अण्डा, झाडू, वाशिंग पाउडर, नील, सेनेटरी नेपकीन, मास्क, पैरदान, मोमबत्ती, पोहा, सेवई, गेहू आटा सहित अन्य सामाग्रियों की खरीदी की जा सकेगी। बैठक में जिला

 

पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा, अंकित पिंगले, नेहा सिंग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के डीपीएम ममता प्रसाद सभी बीपीएम एवं मण्डल संयोजक उपस्थि थे।

Related Articles

Back to top button