युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी के ज्ञापन का असर ग्राम पंचायत जूनापारा के लिये जांच टीम गठन
युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी के ज्ञापन का असर ग्राम पंचायत जूनापारा के लिये जांच टीम गठन 1श्री ए• के• त्रिपाठी (समाज शिक्षा संगठक) 2 श्री रामरतन पटेल (वरि• अंत• ले•परी• एवं कररोपण अधिकारी )3 श्री प्रशांत कुर्रे (तकनीकी सहायक मनरेगा जनपद पंचायत तखतपुर )जांच करने के लिये किया गया सरपंच व रोजगार सहायक सचिव पर मनरेगा के कार्यो मे हुए भ्रष्टाचार का उजागर RTI के माध्यम से प्रमाणित मस्टर रोल की कापी से हुआ भर्राशाही इतना की कोरोना संकट काल मे अन्य प्रदेशो में फसे मजदूरों का भी फर्जी मस्टर रोल भरा गया 3 अलग अलग स्वीकृत कार्यो मे मात्र 5 हफ्तों पर ही लगभग 200 हाजरी प्रतिदिन फर्जी मस्टर रोल भरकर भ्रष्टाचार किया गया सरपंच पुत्र प्रीतम सिंह जो की आरक्षक (पुलिस ) है जो ड्यूटी कम नेतागिरी रौब ग्राम पंचायत पर दिखाते हुए लोगो से हुज्जत बाजी बदसुलुकी करते रहता है वर्दी की रौब व सरपंच पुत्र का धौस दिखाते हुए युवा कांग्रेस नेता से भी बदतमीज़ी पहले कर चुका है जिसका जुनापारा चौकी मे शिकायत दर्ज है ।