चौकी मारो पुलिस की कार्यवाही – युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
चौकी मारो पुलिस की कार्यवाही – युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
देव यादव की रिपोर्ट
दिनांक 19.06.2020 को पीड़िता के पेट में दर्द होने से पीड़िता द्वारा अपने मां को बताने पर उसके उपचार के लिये रायपुर मेकाहारा अस्पताल ले गई थी जहां डां. साहब द्वारा पता चला कि पीड़िता करीब 4-5 माह के गर्भ से हैं। प्रार्थिया कि लिखीत रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी जिला रायपुर में बिना नम्बर 0/2020 धारा 376, (2)ठ. का अपराध कायम किया जाकर घटना स्थल चौकी मारो क्षेत्र का होने से चौकी मारो थाना नांदघाट में असल अपराध धारा 376,(2)ठ. भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं उप.पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बेमेतरा श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप एवं अन्य चौकी स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
आरोपी पता साजी के दौरान पता चला की आरोपी नोखराम वर्मा पिता आजुराम वर्मा उम्र 32 साल साकिन नगधा पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट द्धारा आज से करीब 04 माह पुर्व पीड़िता अपने घर में अकेली सोई थी जो विकलांग हैं । आरोपी द्धारा पीड़िता को घर में अकेली देखकर घर के अंदर घुस कर उसके मुंह को हाथ से दबाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया । उक्त घटना के सबंध में आरोपी से पुछताछ करने पर घटना घटीत करना स्वीकार किया। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 450 भादवि जोड़ी गई । आरोपी नोखराम वर्मा पिता आजुराम वर्मा को अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक 10.07.2020 को विधीवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी राजेन्द्र कश्यप, प्र.आर.रघुवीरसिंह ,आर.राजतिलक हिरवानी, आर. संजय सुर्यवंशी, आर. मुकेश यादव, महिला आर. अनुपमा दुबे एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।