कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए रिसाली निगम ने गठित की टीम घर-घर सर्वे हेतु शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटी

BHILAI:-कोरोना वायरस कोविड 19 के बचाव एवं नियंत्रण हेतु रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत वार्डो में घर-घर सर्वे करने हेतु अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगायी गई है। जहा पर सर्वे दल द्वारा प्रत्येक घरों में डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी एकत्रित करेंगे। उल्लेखित कार्यों की मानिटरिंग हेतु निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निगम आयुक्त के निर्देश पर सर्वे दल द्वारा प्रतिदिन की रिपोर्ट निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उक्त हेतु प्रत्येक वार्डो में दो सदस्यीय दो दलों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त किये गये सर्वे दल को निगम आयुक्त श्री सर्वे ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं सर्वेक्षण के दौरान क्वारंटाइन सेंटर और होम क्वारंटाइन तथा होम आइसोलेशन पर रह रहे लोगों की शारीरिक लक्षणों यथा सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द से पीडि़त लोगों को चिन्हांकित कर शिघ्रता से रिपोर्ट देवें। गौरतलब है की केंद्र व राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन में शिथिलता दिये जाने व अनलॉक 1 व 2 के बीच व्यवसायीक गतिविधियों को छूट प्रदान करने तथा अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के गृह जिला में आने से प्रदेश सहित रिसाली निगम क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमितों के संख्या में इजाफा हुआ हैं। हालांकि इस दौरान रिसाली निगम प्रशासन द्वारा गाइड लाइन का पालन करने व एहितात बरतने की बार बार अपील के बावजूद लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमित क्षेत्रों कंटेंटमेंट जोन की जबरदस्त घेराबंदी के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है। अतएव एहितात के तौर पर रिसाली निगम क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने हेतु निगम आयुक्त श्री सर्वे के निर्देश पर गठित सर्वेक्षण दल द्वारा 10 दिनों के भीतर सर्वे कर प्रतिदिन की रिपोर्ट निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के समक्ष प्रस्तूत करेंगे।