छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर ने दुर्ग चंद्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज के साथ रोपे पौधे महापौर की मंशा के अनुरुप बीएलसी हितग्राहियों ने भी लगाये पौधे

DURG:-महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप वार्ड निवासियों सहित सामाजिक लोगों द्वारा अपने-अपने बस्ती वार्ड क्षेत्र में वृक्षारोपण कराया जा रहा है इस कड़ी में निगम के वार्ड 57 उरला रामनगर बस्ती में महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा दुर्ग चंद्रनाहू क्षत्रिय कुर्मी समाज के प्रतिनिधियों के साथ 50 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। इसी तरह से महापौर श्री बाकलीवाल के आव्हान पर बघेराए ब्राम्हण पारा और शिवपारा वार्ड के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् बीएलसी हितग्राहियों ने भी अपने.अपने घरों के सामने कुल 10 पौधा लगाकर वृक्षारोपण किये ।

उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई को जिला स्तर पर पूरे जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था । महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशन में निगम के समस्त वार्ड पार्षदों की भागीदारी से वार्डो में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया । इससे प्रेरित होकर आज दुर्ग चंद्रनाहू क्षत्रिय समाज और बीएलसी हितग्राहियों ने नीमए आमए गुलमोहरए अमलताश आदि कुल 50 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किये। कुर्मी समाज के प्रतिनिधियों और बीएलसी हितग्राहियों ने लगाये पौधों की सुरक्षा और संरक्षण करने का संकल्प लिये। इस दौरान महापौर श्री बाकलीवाल के अलावा पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, देवनारायण चंद्राकर, सुश्री जमुना साहू, विजयेन्द्र भारद्वाज, समाज के मिथलेश चंद्राकर, तथा वार्डो में जीवन ताम्रकार, अभिषेक मिश्रा व हितग्राही उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button