छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
हाउसिंग बोर्ड में निर्माणाधीन उद्यान का महापौर ने लिया जायजा
BHILAI:-नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने वार्ड-27 हाउसिंग बोर्ड में 37 लाख की लागत से अमृत मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन उद्यान का जायजा लिया। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के जर्जर हो चुकी सेप्टिक टैंक का तोड़कर नया बनाने, उद्यान में उग आई कंटीली झाडिय़ां और घास की साफ-सफाई, कराने के निर्देश दिए। साथ ही अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन के चेंबर की सफाई कराने कहा। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता निकहट सबरीन, उप अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा मौजूद रहे।