नगदी रकम एवं सोने के आभूषण को बेईमानी से कब्जे में रखने वाले 01 पुरूष, 02 महिला गिरफ्तार जेल दाखिल
नगदी रकम एवं सोने के आभूषण को बेईमानी से कब्जे में रखने वाले 01 पुरूष, 02 महिला गिरफ्तार जेल दाखिल
अजय शर्मा की रिपोर्ट
हेतराम बर्मन साकिन धनगांव के लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.06.2020 को सुबह यह अपने मोटर सायकल से पामगढ छोटेलाल सूर्यवंषी के साथ आ रहा था कि उसी समय गांव के श्रवण सूर्यवंषी की पत्नी चैतिन बाई के द्वारा 500 रूपये देकर फल ले आना कहकर दी थी। पामगढ मंे प्रार्थी के द्वारा बोलबम ज्वेलर्स से सोने का हार एवं एक सोने का कान का झुमका लेकर कपडे के थैला में रखकर ग्रामीण बैंक पामगढ से एक लाख रूपये अपने स्वयं के खाते से निकाल कर उसी थैला में रखा था तथा अपने निजी जमीन के बिक्री नगदी रकम एक लाख रूपये देने पर उसे भी थैला में रखा था। छोटेलाल के द्वारा फल आम केला तथा मेडिकल से दवाई लेकर उसी थैला में रखकर घर धनगांव चला गया जहा छोटेलाल ने श्रवण सूर्यवंषी के घर जाकर उक्त थैला तथा थैला में रखे सोने का जेवर एवं नगदी रकम दो लाख तथा फल दवा को देकर अपने घर चल गया था। दूसरे दिन छोटेलाल के द्वारा श्रवण सूर्यवंषी, चैतिन बाई एवं सुनीता के घर जाकर सोने के जेवर एवं नगदी रकम की मांग करने पर तीनो व्यक्तियों के द्वारा हमे किसी प्रकार का जेवर एवं नगदी रकम नहीं दिये हो कहकर जेवर एवं नगदी दो लाख रूपये को बेईमानी पूर्वक रखकर अपना उपयोग कर रहे है कि रिपोर्ट पर उक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर श्रीमती पारूल माथुर (भापुसे) अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मधुलिका सिंह (रापुसे) को अवगत कराया गया जो आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देष प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्षन में आरोपी 1. श्रवण कुमार पिता लाला सूर्यवंषी उम्र 45 वर्ष 2. चैतिन बाई पति श्रवण कुमार सूर्यवंषी उम्र 40 वर्ष 3. सुनीता पिता श्रवण कुमार उम्र 21 वर्ष सभी साकिनान धनगांव से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनके मेमोरण्डम कथन लेकर नगदी रकम 165000 रूपये, एक सोने का हार तथा एक जोड सोने का झुमका वजनी करीब 2 तोला 2 ग्राम कीमती 100000 रूपये जुमला 265000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्यूडिषियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में उप निरी0 आर एल टोण्डे थाना प्रभारी पामगढ सउनि एचएन ताम्रकर, प्रआर राजकुमार चंद्रा, आर. मिरीष साहू , तुलसी यादव, षिव रायसागर, महेन्द्र राज एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।