छत्तीसगढ़

विधायक आशीष छाबड़ा ने किया शहर के सौदर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण

विधायक आशीष छाबड़ा ने किया शहर के सौदर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण

बेमेतरा शहर में चल रहे सौदर्यीकरण कार्यो का बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने निरीक्षण किया सर्वप्रथम विधायक आशीष छाबड़ा ने रेस्ट हाऊस परसुराम चौक पहुँच चल रहे कार्य साफ-सफाई एवं वालपेंटिंग कार्य का निरिक्षण किये तथा अधिकारियों को पी.डब्लू डी भवन के आहता के पास सड़क से लगी रिक्त भूमि पर चल रहे प्लांटेशन,गार्डन कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किये,साथ ही गार्डन में चेयर रखवाने निर्देश दिए जिससे इस मार्ग पर वाक करने वाले लोगो को कुछ पल सुखद रूप से बैठने को मिल सके साथ ही कलेक्टर बंगला के समीप रिक्त भूमि में प्लांटेशन कर सौदर्यीकरण किये जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किये,जय स्तम्भ चौक ट्रांफार्मर के समीप रिक्त भूमि में सूर्य नमस्कार चौक बनाने अधिकारियो को निर्देशित किये,विधायक आशीष छाबड़ा ने बेसिक स्कूल पहुँच चले रहे विकास कार्यो का अवलोकन कर कार्य को गति देते सीघ्र करने को कहा साथ ही कार्य कर रहे एजेंसी को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की हिदायत दी इस अवसर पर मंगत साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,मनोज शर्मा पार्षद,संजय वैष्णव पूर्व पार्षद,कार्यपालन अभियंत निर्मल सिंह,SDM बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा,मुख़्यनगर पालिका अधिकारि होरीसिंह ठाकुर,उपअभियंता सचिन शर्मा,उपअभियंता राकेश वर्मा उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button