गौठान एवं छात्रावास भवन मरम्मत कार्य का निरीक्षण
गौठान एवं छात्रावास भवन मरम्मत कार्य का निरीक्षण कांकेर कलेक्टर के.एल. चौहान एवं पुलिस अधीक्षक एम. आर अहिरे ने गुरूवार को चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आंवरी में गौठान का निरीक्षण किया। उक्त गौठान में भुट््टा, अदरक के अलावा बरबट्टी, भिंडी, गंवारफल्ली इत्यादि सब्जियों की खेती महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा की जा रही है। कलेक्टर, एस.पी ने महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें लाभकारी फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। गौठान क्षेत्र में तालाब का निर्माण किया गया है तथा मुर्गी पालन के लिए शेड का निर्माण किया जा रहा है। गौठान के पास ही महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सेन्हा के पौधों में टसर कोषा कृमि पालन का कार्य किया जा रहा है, जिसका अवलोकन भी उनके द्वारा किया गया।
कलेक्टर के.एल. चौहान एवं पुलिस अधीक्षक एम. आर अहिरे ने लखनपुरी के कानापोड़ में प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भवन के मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया। उक्त छात्रावास भवन का नवीनीकरण किया जा रहा है, साथ ही शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण कलेक्टर एवं एसपी द्वारा किया गया तथा निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये गये।