छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जलकार्य समिति ने लिया निर्णय, जलप्रदाय सुचारु रखन खरीदेंगे तीन जनरेटर

DURG:नगर पालिक निगम दुर्ग जलकार्य समिति की बैठक में आज समिति ने दुर्ग शहर मे जलप्रदाय को सुचारु रखने 3 नग जनरेटर खरीदी का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, वरिष्ठ पार्षद मदन जैन, पार्षद भास्कर कुण्डले, विजयेन्द्र भारद्वाज, अमित देवांगन, श्रीमती नजहत परवीन तथा निगम अधिकारी कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, प्रभारी सहा0 अभियंता ए0आर0रहंगडाले, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, भीमराव तथा जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर व छगन साहू उपस्थित थे ।

इस संबंध में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने बताया कि शहर में आये दिन पानी सप्लाई की समस्या विद्युत अवरोध के कारण होते रहता है। बरसों से निगम के शिवनाथ नदी पम्प हाउस और 24 एमएलडी तथा 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में अलग से विद्युत लाईन की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर की जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। आये दिन किसी न किसी कारण कहीं का भी विद्युत प्रवाह में अवरोध आने पर पूरे शहर में जलप्रदाय प्रभावित हो जाता है। जनता की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुये जलकार्य समिति में जनरेटर खरीदी का प्रस्ताव लाया गया है। उन्होनें महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप शहर वासियों को बिना कोई समस्या के निरंतर जलप्रदाय उपलब्ध कराने की सोच के तहत् निगम की जलकार्य समिति ने यह निर्णय लिया है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के 24 एमएलडी और 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट तथा शिवनाथ नदी पम्प हाउस के लिए एक-एक जनरेटर खरीदा जावे। जब भी पानी बारिश तथा अन्य और कोई कारण से विद्युत लाईन में खराबी आने की स्थिति में पानी का सप्लाई शहर में प्रभावित ना हो इसकी तैयारी की जा रही है । इसके लिए प्रस्ताव स्वीकृत किया गया हैं । स्वीकृत प्रस्ताव अनुसार शासन को पत्र प्रेषित कर स्वीकृति और राशि की मांग करने का प्रस्ताव समिति ने स्वीकृत किया है ।

Related Articles

Back to top button