वार्ड 69 दक्षिण हुडको का विलोपन द्वेष पूर्ण राजनीति का परिणाम

रहवासियों को स्वीकार नहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
BHILAI:-नगर पालिक निगम भिलाई के नए परिसीमन के बहाने षडयंत्र पूर्वक वार्ड क्रमांक 69 शहीद कौशल नगर दक्षिण हुडको को राजनीतिक द्वेष पूर्ण रूप से विलोपित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। आज समस्त वार्ड वासियों की ओर से पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय जे दानी के द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर वार्ड के विलोपन की प्रक्रिया को चुनौती दी गई है। इस पर जिलाधीश के द्वारा सकारात्मक रुख दिखाते हुए पुनर्विचार करने का आश्वासन पूर्व नेता प्रतिपक्ष को दिया है। विलोपित वार्ड के वासियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम क्षेत्र होने के बावजूद जबरिया षडयंत्र पूर्वक वार्ड क्रमांक 68 हॉस्पिटल सेक्टर में तीन बूथ को समाहित किया गया है । जबकि 3 बूथ के आवासों से प्राप्त होने वाला राजस्व का भुगतान नगर निगम को किया जाता है। इसके बावजूद टाउनशिप के वार्ड में समाहित किया जाना द्वेष पूर्ण राजनीति का ही परिणाम है। वार्ड वासियों के द्वारा यह भी प्रस्ताव रखा गया है कि यदि वार्ड 69 को विलोपित ही करना है तो हुडको के दोनों वार्ड को मिलाकर एक वार्ड बना दिया जाए।
श्री दानी ने बताया कि आज जिलाधीश को सौपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि परिसीमन का आधार निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में मतदाताओं की संख्या समानुपात या उसके आसपास होनी चाहिए। सन् 2008 में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा आपसी समझौते के तहत 74 हेक्टेयर हुडको की भूमि नजूल विभाग को सौंप चुकी थी। वार्ड क्रमांक 69 को विलोपित किया जाना एवं 3 बूथ को वार्ड क्रमांक 68 में समाहित किया जाना सन् 2008 में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा किये गये एमओयू का सीधा उल्लंघन है। शहीद कौशल नगर हुडको में कुल 2000 मकान निर्मित हैं जिसके अंतर्गत लगभग 1025 मकानों की रजिस्ट्री हो चुकी है। शेष बचे हुए 975 मकानों में 573 मकान ट्रान्सफर ऑफ ओनरशिप लंबित है। शेष बचे हुए 402 मकानों की रजिस्ट्री अभी नहीं हुई है। क्योंकि रजिस्ट्री से संबंधित मामला राज्य शासन में लंबित है। वार्ड क्रमांक 69, शहीद कौशल नगर (दक्षिण), हुडको में वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 4249 है जिसके अंतर्गत 5 बूथ आते हैं। वार्ड क्रमांक 70, शहीद कौशल नगर (उत्तर), हुडको में वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 4500 है एवं 5 बूथ सम्मिलित हैं। हुडको के दोनों वार्डों के मतदाताओ की संख्या लगभग 8749 है। निगम प्रशासन को परिसीमन के अंतर्गत वार्डों का परिवर्तन करना ही है तो हुडको के दोनो वार्डों को एक वार्ड बना दिया जाए। लगभग 3 या 4 वर्षों से समस्त हुडकोवासी भिलाई नगर निगम को टैक्स के रुप में राशि अदा कर रहे है उसके अतिरिक्त तहसील कार्यालय में प्रतिवर्ष विभाग द्वारा सुनिश्चित भू-भाटक की राशि जमा की जा रही है। वार्ड क्रमांक 69, शहीद कौशल नगर (दक्षिण), हुडको वार्ड को हास्पिटल सेक्टर वार्ड क्रमांक 68 में समाहित किया जाना न्यायोचित नहीं है। चूंकि वार्ड क्रमांक 68 टाउनशिप के क्षेत्र में आता है और वार्ड क्रमांक 69 भिलाई नगर पालिक निगम के अधीन आत है और यहां की पूरी मूलभूत सुविधाएं भिलाई नगर निगम के माध्यम से निगम अस्तित्व में आने के समय से निगम द्वारा संचालित की जा रही है। वार्ड क्रमांक 68 हास्पिटल सेक्टर जिसमें कुल मतदाता लगभग 4337 हैं और वार्ड क्रमांक 67 सेक्टर 8 जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 4100 है जिसके अंतर्गत दोनों वार्डों के कुल मतदाता 8437 हैं और ये दोनो वार्ड टाउनशिप के क्षेत्र में आते हैं जिसमें मूलभूत सुविधाएं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के माध्यम से संचालित की जाती है। अत: इन दोनों वार्डों को समाहित कर दिया जाए। हुडको के दोनों वार्ड वर्तमान में जोन क्रमांक 1 नेहरुनगर जोन में आते हैं। अगर वार्ड 69 को वार्ड 68 में विलय कर दिया जाएगा तो वार्ड 69 मूलभूत सुविधाओं के प्रति जोन क्रमांक 5 में चला जाएगा जो टाउनशिप का क्षेत्र है। हुडको के दोनों वार्ड 69 और 70 भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए निर्मित निजी कालोनी है और इस कालोनी का रखरखाव व मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर निगम पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। और हुडकोवासी टैक्स एवं भू-भाटक के रुप में प्रतिवर्ष विभाग द्वारा सुनिश्चित राशि अदा करते हैं। वार्ड क्रमांक 69, शहीद कौशल नगर (दक्षिण), हुडको के समस्तवासी एवं मतदातागण आपसे करबद्ध आग्रह करते हैं कि इस गंभीर व संवेदनशील मुद्दे पर उचित न्याय करते हुए वार्ड हित व लोकहित में आपके द्वारा निर्णय लिया जाएगा।