छत्तीसगढ़
इतने दिन तक सभी लोग किसी न किसी तरह से अपना जीवन काट लिए अब इन सब का जेब हुआ खाली

*_कोरोना वायरस में कई घर हुए बेरोजगार डीजे, रॉड लाईट, टेंट, लाईट यह सब हुए बेरोजगार_*
कोरोना वायरस के बचाव हेतु सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन किया जैसे ही डीजे, रॉड लाईट, टेंट, लाईट इन सब का पूरे साल भर में एकबार से दोबार सीजन आता है जैसे ही सीजन आया और ऐसे में 22 मार्च 2020 को लॉक डाउन चालू हो गया और डीजे, रॉड लाईट, टेंट, लाईट यह सब बेरोजगार हो गए सरकार सब के लिए कुछ न कुछ सोच रही है लेकिन इन बेरोजगार व्यक्तियों का आखिर कैसे घर बार चलेगा।
इतने दिन तक सभी लोग किसी न किसी तरह से अपना जीवन काट लिए अब इन सब का जेब हुआ खाली
इधर से उधर भटकने के लिए हुए मजबूर।
*क्या इन सब के लिए सरकार परमिशन देगी?*