छत्तीसगढ़

BREAKING चिल्फ़ी पुलिस की सफल कार्यवाही,21.500 किलो गांजे का अवैध रूप से परिवहन करते 2 गिरफ्तार,उड़ीसा से मध्यप्रदेश के जबलपुर ले जाया जा रहा था



जीवन यादव चिल्फ़ी/बोड़ला सबका संदेश न्यूज़

कवर्धा/चिल्फ़ीघाटी : थाना चिल्पी जिला कबीरधाम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि एक सफेद रंग के टाटा जेस्ट वाहन क्र . ओ डी 15 क्यु 0165 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरकर रायपुर कवर्धा की ओर से जबलपुर की ओर परिवहन करते ले जा रहा है . उक्त वाहन में बैठे व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है कि उक्त सूचना के सबंध में थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ट अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी पाईन्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया जिस पर सहा . उप निरी . गोविन्द चन्द्रवंशी थाना चिल्पी द्वारा अपने हमराह स्टाप के साथ रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवें रोड में नाकाबंदी पाईन्ट लगाया जाकर मार्गों में गुजर रहे वाहनों की चेकिंग की गई . कुछ समय पश्चात् मुखबीर द्वारा बताये गये जानकारी अनुसार एक सफेद रंग के टाटा जेस्ट वाहन क्र . ओ डी 15 क्यु 0165 में सव व्यक्ति बेदाब्यास दास पिता डान्डापानी दास वैष्णव उम्र 25 वर्ष साकिन अम्बाझरी ( सुनाझरी ) थाना बौद्ध जिला बौद्ध ( उड़ीसा ) , निर्मल बस्तीया पिता पुरनचन्द बस्तीया उम्र 24 वर्ष साकिन घन्टापाली थाना काटामाल जिला बौद्ध ( उड़ीसा ) से पुछताछ करने पर जबलपुर मध्यप्रदेश की ओर जाना बताया तथा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन एक सफेद रंग के टाटा जेस्ट वाहन क्र . ओ डी 15 क्यु 0165 की पीछे सीट के पैरदान व वाहन के पीछे डिक्की को चेकिंग करने पर गांजा रखा हुआ पाया गया जिसके सबंध में वाहन सवार व्यक्ति से पुछने पर उक्त गांजा उड़ीसा से जबलपुर मध्यप्रदेश बिक्री करने एवं अवैध रूप से धन अर्जित किये जाने हेतु ले जाना पाया गया । उक्त आरोपीगण से 22 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल वजन 21.500 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती करीबन 107500 / – रूपयें एवं एक सफेद रंग के टाटा जेस्ट वाहन क्र . ओ डी 15 क्यु 0165 किमती करीबन 700000 / – रू . , कुल जुमला करीबन 807500 / – रूपयें को जप्त किया गया है इसी प्रकार बिगत पन्द्रह दिनों में अन्तर्राजिय गांजा तश्कर पर बड़ी कार्यवाही करते हुवे चार वाहन जप्त कर दो कविल्टन से अधिक का गांजा पकड़ा गया है । उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री के . एल . ध्रुव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं श्री अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम , श्री अजीत कुमार ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा निर्देश में थाना चिल्पी स्टॉप द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है ।

Related Articles

Back to top button