प्राथमिक विद्यालय शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर
प्राथमिक विद्यालय शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर
कांकेर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किये गये घोषणा के परिपालन में चारामा तहसील के ग्राम गिधाली के प्राथमिक शाला को शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर किया गया है तथा विद्यालय भवन का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिले के कलेक्टर के.एल. चौहान और पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे आज ग्राम गिधाली पहुंचकर विद्यालय भवन के नवीनीकरण कार्य का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विद्यालय भवन में लाईब्रेरी एवं कम्प्यूटर कक्ष का भी निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर चौहान एवं पुलिस अधीक्षक आहिरे ने स्कूल के विभिन्न कक्षों में किये जा रहे नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा सभी कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियें को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय के साथ ही माध्यमिक विद्यालय भवन का भी नवीनीकरण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम चारामा एस.पी. वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, बीएमओ डॉ. ओ.पी. शंखवार, तहसीलदार चारामा दिव्या पोटाई और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस बढ़ई, बीईओ एस.पी. कोसरे भी मौजूद थे।
शहीद गणेश राम कुंजाम की स्मृति में कलेक्टर, एसपी ने किया वृक्षारोपण
कलेक्टर के.एल. चौहान एवं पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे ने आज चारामा तहसील के ग्राम पंचायत कुर्रूटोला के आश्रित गांव गिधाली पहुंचकर गलवान घाटी में शहीद गणेश राम कुंजाम की स्मृति में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। ग्राम पंचायत कुर्रूटोला के सरपंच बिरेन्द्र मण्डावी, एसडीएम चारामा एस.पी. वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, बीएमओ डॉ. ओ.पी. शंखवार, तहसीलदार चारामा दिव्या पोटाई और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस बढ़ई के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।